![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231103-WA0022-956x1024.jpg)
कोरबा : बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत शुक्लाखार क़े भाटापारा क़े सुने मकान से चोरो ने मुख्य गेट का कुंडा तोड़ पलंग मे रखे 40 हजार नगदी और करीब 50 हजार की सोने-चांदी के जेवरात समेत एक लाख का माल ले उड़े, मकान सावित्री बाई का है जो की एसईसीएल की बगदेवा खदान मे अपने पति की जगह नौकरी कर रही है, सावित्री बाई ड्यूटी गई थी, सोनी मकान का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सुचना बांकी मोंगरा थाने मे दी, सुचना पर बांकी थाना से स्टाफ और सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी अपने टीम क़े साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच मे जुट गए, दिन दहाड़े इस तरह से चोरी होना पुलिस क़े लिए बहुत बड़ी चुनौती है 24 घंटे बीत जाने क़े बाद भी अभी तक़ पुलिस चोरो तक़ नहीं पहुंच पाई है.
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-30.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-31.jpg)