कोरबा : छट्ठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में ट्रैक्टर में सवार 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर क्षेत्र के ग्राम चिर्रा निवासी कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर समीप के गांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी उनका ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में ट्रैक्टर में सवार 10 ग्रामीण घायल हो गए।
जिन्हें अन्य ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच आमजनता से मुलाकात कर रहे विधायक ननकीराम कंवर को घटना की जानकारी मिली, तब आनन फानन में समर्थकों के साथ धरमजयगढ़ पहुंच गए और घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। साथ ही कोरबा जिला अस्पताल में रेफर करने कहा, ताकि बेहतर उपचार दिलाया जा सके।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-29.jpg)