Breaking

कोरबा : वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के सेमरहा सर्किल में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों के दल ने बीती रात हरदेवा गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान को तोडऩे के साथ ही तीन मवेशियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार 48 हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से पसान रेंज के सेमरहा सर्किल में विचरण कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बीती रात इस दल में से 30 हाथी अलग हुए और रात्रि 11 बजे के लगभग हरदेवा गांव पहुंच गए। हाथियों ने पहले खेतों में जमकर उत्पात मचाते हुए 19 ग्रामीणों के धान के फसल को तहस नहस कर दिया। तत्पशचात बस्ती में पहुंचकर बीर सिंह पिता जयसिंह नामक ग्रामीण के घर को तोडऩे के साथ ही पास में बंधे तीन मवेशियों, एक बैल व दो बछड़े पर हमला कर मौत के घाट उतार दिए।

इतना ही नहीं हाथियों का दल सहदेव पिता अर्जुन सिंह के घर को निशाना बनाते हुए तोड़ दिया और वहां रखे अरहर चावल को चट करने के साथ ही घरेलू सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हरदेवा में उत्पात मचाने के बाद उत्पाती हाथियों का दल जंगल ही जंगल होते हुए केंदई वन परिक्षेत्र के कोरबी सर्किल पहुंच गया। जानकारी के अनुसार हाथियों ने जिस समय हरदेवा में घरों को तोड़ा उस समय घर मालिक व उसका परिवार सो रहा था। सभी ने खतरा भांप कर भागने के साथ जान बचायी।

इस बीच हाथियों की निगरानी में लगे वन अमले भी मौके पर पहुंच गए थे। वन अमले ने अपने पास मौजूद संसाधनों से हाथियों पर काबू पाया लेकिन मवेशी व घर को नुकसान होने से नहीं रोक पाये। 18 हाथी अभी भी सेमरहा व गाड़ागोड़ा के बीच जंगल में घूम रहे। उधर केंदई रेंज में सूरजपूर जिले से आये 11 हाथियों के दल ने एक बार फिर सूरजपूर का रूख कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!