शाजी थॉमस
कोयलांचल/कटघोरा/प्रतीक्षा के बावजूद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी का कटघोरा और कोरबा दौरा निरस्त हो गया । विमान में तकनीकी खराबी आने को इसका मुख्य कारण बताया गया है। मंत्री की सभा निरस्त होने से आयोजक और लोगों को मायूस होना पड़ा।
नही जूटा सके भीड़
वहीं सूत्रों की माने तो भीड़ नहीं झूठ पाने के कारण मंत्री का दौरा रद्द किया गया बताया जा रहा है कि स्थानीय नेताओं की उदासीन रवैया की वजह से इस तरह की बातें सामने आ रही है
प्रत्याशी को होगा नुक्सान
कटघोरा के मेला ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल के पक्ष में स्मृति ईरानी आम सभा संबोधित करने वाली थी। उनका कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हुआ था। कटघोरा में सभा के लिए जमकर तैयारी हुई थी। जो की धरी की धरी रह गई। स्मृति ईरानी को देखने जो भीड़ इकट्ठी हुई थी समय के साथ मैदान खाली होता क्या और दिग्गज नेता अपने भाषणों में मैदान में मतदाताओं को ठहरे रहने की अपील करते रहे मगर देखते ही देखते कुर्सियां खाली हो गई।
।