कोयलांचल/दुर्ग/ सट्टे का केंद्र बिंदु रहे दुर्ग-भिलाई में पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर जवानों तक का संरक्षण इस कारोबार को मिलने की खबरें तो आम थी मगर कई जवान तो खुद इस कारोबार में शामिल हैं, यह खुलासा होने के बाद तहलका मच गया है। ईडी ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई निवासी ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा बंगाली के साथ दुर्ग पुलिस के सिपाही भीम सिंह यादव को करोड़ों के कैश के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसके पास से 3 करोड़ रूपये मिले हैं।
जूस कारोबारी से बना विश्वव्यापी सट्टेबाज
अब तक तो यह सभी को पता चल ही गया है कि कि भिलाई में जूस की छोटी सी जूस की दुकान चलाने वाला सौरभ चंद्राकर आज पुलिस के संरक्षण में कहां से कहां पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि अपने पार्टनर के साथ महादेव एप से सट्टे का कारोबार चलाने वाला सौरभ इन दिनों दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ पाकिस्तान में सट्टे का कारोबार चला रहा है। अरबों रुपए कमाने वाले सौरभ और उसके पार्टनर के नीचे भारत मे कई लोग करोड़ों में कमा रहे हैं। इनमें भिलाई-दुर्ग के लोग सबसे ज्यादा हैं। आलम ये है कि पुलिस के जवान और अधिकारी भी यह कारोबार चला रहे हैं।
भाई के सग सट्टे का कारोबार
खुलासा हुआ है कि भीम अकेला ऑनलाइन सट्टा नहीं चलवाता था, बल्कि इसमें भीम का भाई और सुपेला थाना में सिपाही सहदेव समेत और कई पुलिस कर्मी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद अब महादेव आनलाईन सट्टा कारोबार में सहयोगी बने पुलिस वालों पर भी ईडी की नजर है।
लाइन अटैच था भीम और सहदेव
सस्पेंड बता दें कि पूर्व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक वर्ष पूर्व नवंबर 22 में जिला बल के सिपाही दो भाइयों भीम सिंह और सहदेव की सट्टे में संलिप्तता पाई थी। पता चला है कि ये लोग जेल में निरूद्ध एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के लिए काम करते थे। तब उन्होंने भीम को लाइन अटैच और सहदेव को सस्पेंड किया था। मगर इसके बाद इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि भीम तो लाइन में अटैच रहकर अब और भी खुलकर सट्टे का कारोबार करने लगा था।
करोड़पतियों जैसी लाइफ-स्टाइल
सिपाही भीम भले ही पुलिस लाइन दुर्ग में रहता है लेकिन उसका रहन सहन सबसे आलीशान है। महादेव की बदौलत अकूत काला धन इन दोनों भाइयों ने जमा किया और नेहरू नगर में आलीशान घर भी बनवा लिया है। महज कुछ हजार तनख्वाह पाने वाले दुर्ग पुलिस के ये सिपाही अपने बच्चे की बर्थडे पार्टी शहर के सबसे महंगे रेस्टोरेंट रोमन पार्क में देते रहे हैं। सहदेव के पास कई महंगी गाड़ियां हैं। शहर के पॉश इलाके में प्लॉट और आलीशान मकान भी है।बहरहाल देखना यह है कि महादेव सट्टे के इस कारोबार में ED का अगला शिकार कौन बनता है। इस कारोबार बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। मगर शासकीय विभाग से जुड़े लोगों का इस कारोबार में रहकर संचालन करना और भी गंभीर मसला है। ED के खुलासे के बाद पुलिस विभाग से और कौन लोग पकड़ में आते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।