Breaking

कोरबा : क्रिकेट के विश्व कप प्रतियोगिता का बुखार सिर चढ़कर बोलने लगा है। इसकी आड़ में सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं ,जो मोबाइल एप और सट्टा पट्टी पर रकम दांव लगवा रहे । ऐसे ही दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। उनसे नगदी और मोबाइल तथा सट्टा पट्टी जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी भूषण एक्का के मार्गदर्शन तथा नगर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत जुआ, सट्टा जैसे गतिविधियों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है। चौकी प्रभारी श्री साहू को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक क्रिकेट के विश्व कप प्रतियोगिता के लिए मोबाइल व सट्टा पट्टी पर दांव लगवा रहे हैं।सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने नवधा चौक मुड़ापार में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान दो युवक हत्थे चढ़ गए । पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम प्रदीप ठाकुर और अनुराग चौहान बताया। पुलिस ने सटोरियों से 21 सौ रुपए नगद के अलावा सट्टा पट्टी व मोबाइल बरामद किया है।मामले में जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कारवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!