Breaking

कोरबा : मानिकपुर पुलिस ने मीडियाकर्मी के घर हुई चोरी के मामले को चंद घंटे के भीतर सुलझा लिया। नाबालिगों ने अपना शौक पूरा करने चोरी को अंजाम दिया था। सुने मकान से मिले रकम से एक ने सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदा तो दूसरे ने टैटू बनवाए थे। पुलिस ने दोनो अपचारी बालक से चोरी गए जेवर सहित नगदी रकम बरामद किया है।

मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शारदा विहार कॉलोनी में मीडियाकर्मी कैलाश सिंह राजपूत निवास करते हैं। वे किसी काम से परिवार सहित 30 अक्टूबर को दिल्ली गए हुए थे। जहां से 3 नवंबर की दोपहर परिवार के साथ दिल्ली से घर लौटे। इस दौरान मकान के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला। उन्होंने भीतर जाकर देखा तो सारे सामान अस्त व्यस्त पड़े हुए थे। शातिर चोरों ने घर ढाई लाख रुपये कीमती सोने और चांदी के आभूषण तथा 90 हजार रुपए नगदी पार कर दिया था। जिसकी सूचना नगर कोतवाल रूपक शर्मा के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू को दी। मीडियाकर्मी के घर चोरी की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने कारवाई के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर एएसपी अभिषेक वर्मा ने दो टीम गठित कर दी। इस टीम ने सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन नगर कोतवाल श्री शर्मा व चौकी प्रभारी श्री साहू के नेतृत्व में टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान अहम सुराग हाथ लग गया, जिसके आधार पर दो नाबालिगों से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया। नाबालिगों ने अपना शौक पूरा करने मीडियाकर्मी के घर चोरी को अंजाम दिया था। इनमे से एक ने चोरी की रकम से सेकेंड मोबाइल की खरीदा तो दूसरे ने टैटू बनवा लिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए सारे जेवर के अलावा नगदी रकम बरामद किए हैं। मामले में वैधानिक कारवाई की गई है।

ऐसे मिला अपचारी बालको का सुराग

पुलिस मीडियाकर्मी के घर हुई चोरी को सुलझाने पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान रात करीब 2.30 बजे दो लोगों को भागते देखे जाने जानकारी हाथ लगी। उन्हें कुता दौड़ा रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस अपचारी बालक तक जा पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!