कोरबा : नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के नेतृत्व में महुआ शराब बनाकर भंडारण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही ग्राम मुरली के अलग-अलग जगह छाप मार कर 03 पुरुष और 01 महिला को महुआ शराब बनाते और बिक्री करते किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आज दिनांक 03.11.2023 को नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के नेतृत्व में थाना हरदीबाजार एवं थाना कुसमुंडा का एक संयुक्त टीम बनाकर ग्राम मुरली में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम मुरली में काफी मात्रा में महुआ शराब बनाकर भंडारण कर बिक्री किया जाता है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम मुरली में छापामार करवाही किया गया जिसमें

01. योगेश नायक पिता शत्रुहन लाल नायक, उम्र 22 साल

02. जान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 35 साल,

03. बान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 33 साल,

04. श्रीमति पुष्पा बाई नायक पति संत कुमार नायक, उम्र 32 साल, सभी निवासी ग्राम मुरली नायकपारा, थाना हरदीबाजार को अवैध महुआ शराब बनाकर भंडारण करके रखे हुए थे इनके कब्जे से करीबन 500 लीटर जुमला किमती- 50,000 रूपये का जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!