कोरबा : चैतमा चौकी पुलिस ने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से देशी-विदेशी एवं कच्ची शराब बनाकर बिक्री करने वालों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एक ग्रामीण को पकडक़र उसके पास से साढ़े 3 लीटर महुए की कच्ची शराब एवं 150 रूपये बिक्री रकम जब्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी के माझा मोहल्ला चैतमा निवासी जयमंगल बिंझवार उम्र 45 पिता बिसाहू राम बिंझवार अपने घर में हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब बनाकर इन दिनों बिक्री करते चला आ रहा था। इसी बीच मुखबीर द्वारा सूचना दिये जाने पर चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी व अन्य स्टाफ के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से साढ़े 3 लीटर महुए की कच्ची शराब एवं 150 रूपये बिक्री रकम जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1)क,ख आबकारी अधिनियम के तहत चैतमा चौकी पुलिस द्वारा कार्रवाई कर उसके विरूद्ध प्रकरण विचारण के लिए पाली न्यायालय भेजा रहा है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-18.jpg)