कोरबा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह चुनाव के मद्देनजर कोरबा प्रवास पर पहुंचे यहां वह कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार आ रही है और भूपेश बघेल ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा कर दिया है एक बार फिर 17 वादे किये है जिसमें से एक वादा पूरा करने की शुरुआत भी हो चुकी है अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार फिर प्रदेश में कांग्रेस 75 के पर रहेगी भाजपा सरकार दहाई अंको तक भी नहीं पहुंच पाएगी
कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वादे किए थे, सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उसमे से 96% वादों को महज 24 घंटे में पूरा किया। उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनी तब से छत्तीसगढ़ एक रोल मॉडल के रूप में पूरे देश में अपनाया जा रहा है फिर चाहे वह बात किसानों के कर्ज माफी की हो या समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की हो, गौधन के रूप में गोबर की खरीदी हो या गौ मूत्र की खरीदी हो आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की हर योजनाएं देशभर में एक नजीर साबित हो रही हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-17.jpg)