कोरबा : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का महोदय के मार्ग दर्शन मे रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, उप निरीक्षक आर्म्स अंगध्वज राठौर व रक्षित केंद्र के जवानों के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य मे अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में शहीदों की याद में “राष्ट्र के निर्माण में पुलिस की भूमिका” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा शस्त्र उपकरण युद्धक वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गयी वाद विवाद प्रतियोगिता मे 13 प्रतिभागी भाग लिये एवं उपरोक्त विषय के आधार पर पुलिस के पक्ष एवं विपक्ष मे अपना अपना मत प्रस्तुत किये।

इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बरखा निशा सिंह द्वितीय स्थान वैशाली अग्रवाल तृतीय स्थान मियादान खान को प्रशस्ति पत्र,मेडल व उपहार दिया गया व भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागी को प्रसास्ति पत्र, मेडल वितरित किया गया इस कार्यक्रम मे अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार झा, निर्णायक गण डॉक्टर मोहम्मद वसीम अकरम, डॉक्टर शिवकुमार द्विवेदी, अंजना चौधरी, प्राध्यापक गण डॉक्टर उषी बाला गुप्ता, किरण बाजपेई, डॉक्टर एस.के. कहार की उपस्थिति में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पुलिस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस के शस्त्र की प्रदर्शनी में शस्त्र के बारे में जानकारियां प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार झा व उनके स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!