शाजी थॉमस
कोयलांचल/कोरबा/गेवरा दीपका/एसईसीएल दीपिका खदान में दुर्घटनाओं का दौर जारी है आए दिन यहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है बावजूद इसके सुरक्षा के नियमों को अनदेखी प्रबंधन द्वारा की जा रही है । बुधवार को यहाँ वाहन संख्या सीजी 04एल क्यू7942 कोल माइंस के टर्निंग पॉइंट पर असंतुलित होने के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आवाजाही के दौरान हुई दुर्घटना में देवयोग से वाहन चालक बाल बाल बच गया।