![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/Picsart_23-11-01_16-15-43-118-1024x508.jpg)
शाजी थॉमस
कोयलांचल/बिलासपुर/ एक नवंबर ककोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को व्यक्तिगत श्रेणी में मिले 6 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया कोल इण्डिया मुख्यालय कोलकाता में श्री एम नागाराजू, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय भारत सरकार, श्री एके दुबे, भूतपूर्व सचिव, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार एवं भूतपूर्व कोल इंडिया चेयरमैन, सुश्री ज़ोहरा चटर्जी, कोल इंडिया की प्रथम महिला चेयरमैन, श्री पीएम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया के आतिथ्य में यह अयोजन किया गया इसी कड़ी में दीपका जी एम अमित कुमार सक्सेना को बेस्ट एरिया जी एम के पद से सम्मानित किया तो वहीं गेवरा जी एम एस के मोहंती
विशेष उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231101-WA0037.jpg)