Breaking

कोरबा : रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लगातार चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रहे हैं। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा किए गए चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद प्रशासन हरकत में आया था। समझाइश के बाद किसी तक ग्रामीणों को चुनाव के लिए मनाया गया था। अब विधानसभा क्षेत्र के केराकछार के ग्रामीण सामूहिक चुनाव बहिष्कार को लेकर लामबंद हो गए हैं। उनमें नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनके लिए आज तक एक पहुंच मार्ग तक नहीं बनाया गया है।

इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि ग्राम केराकछार तहसील करतला के मोहल्ला जगधर खोला के ग्रामीणों एवं पहाड़ी कोरवा द्वारा विगत कई वर्षो से पहुँचमार्ग हेतु शासन प्रशासन से लगातार आवेदन निवेदन किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं में एक पहुँच मार्ग से वंचित रखा गया। ग्रामीणों के पहुँचमार्ग को ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण उनके बच्चों को विद्यालय आने जाने में हमेशा खतरों का सामना करना पडता है। बीमार पड़ने पर उनके मोहल्ला तक एम्बुलेंस तक नहीं आ सकता, इस कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित हो जाते हैं। ग्रामीण बहुत दुखी मन से आगामी विधानसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!