शाजी थॉमस
कोयलांचल/कटघोरा/कटघोरा विधानसभा में क्षेत्र में जनता कांग्रेस के द्वारा सपुरन कुलदीप को प्रत्याशी बनाया गया है, कयास लगाया जा रहे थे कि रेशम लाल यादव जनता कांग्रेस में सदस्यता प्राप्त करने के बाद वही प्रत्याशी होंगे मगर इन सबसे परे जनता कांग्रेस जोगी ने सपुरन कुलदीप को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा प्रत्याशी बनाया है।
हम आपको बता दें कि कटघोरा विधानसभा में सपुरन कुलदीप भू विस्थापितों के बीच और किसान संघर्ष समिति के बीच अच्छी खासी पैठ रखते हैं।