कोयलांचल/कटघोरा/विधानसभा चुनाव नजदीक है और प्रत्याशियों का लगातार जनसंपर्क जारी है, भाजपा के प्रत्याशी कॉलोनी आवासीय परिसर में मतदाताओं के बीच पहुंचे तो वही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने ग्रामीण क्षेत्र का रुख अपनाया मुड़ापार धतूरा कोरबी मुक्ता ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रचार जारी रखा सड़क बिजली पानी अच्छी शिक्षा स्वस्थ संबंधी सुविधाओ पर जोर दिया गया। उन्होंने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में सिर्फ राज्य तंत्र का सुख भोगा है क्षेत्रीय जनता सभी सुख सुविधाओं से वंचित रहा प्रति वर्ष 550 करोड़ डीएमएफ फंड में जमा होता है और 70 करोड़ सीएसआर फंड में जमा राज्य सरकार से अलग से फंड आता है बावजूद इसके कई गांव में स्कूल तक नहीं है, अच्छी रोड नहीं है, बेरोजगारी की संख्या सबसे जयादा इस क्षेत्र में है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान विधायक तो चुनाव जितने के बाद से ही लापता है
लगातार जारी विधान सभा प्रत्याशियों का जन संपर्क अभियान, विकास कार्य पर दिया जा रहा जोर।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Oct 28, 2023![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231028-WA0064.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)