कोरबा/कटघोरा/कोयलांचल/विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दल के नेता समेत निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी उपलब्धियां को गिना रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है जिसमें वर्तमान विधायकों को भारी जन आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। वही कटघोरा विधानसभा की बात करें तो जातीय समीकरण जरूर कुछ खेल बना सकती है अन्यथा विकास कार्य तो यहां शून्य है।इसी कड़ी में जोहार छत्तीसगढ़ के विधान सभा प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने ग्राम कोराई, लिटियाखर , पखना पारा, उरता, बाधाखार , पुटा क्षेत्र का दौरा किया जहां ग्रामीणों से रूबरू हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों का काम नहीं हुआ है यहां तक की क्षेत्र की सड़क नाली एवं स्वास्थ्य संबंधित आवश्यकताओं को दरकिनार करते हुए अपने में मस्त रहे, प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने कहा कि राज्य शासन के साथ डी एम एफ फंड में इतनी राशि होने के बावजूद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं होना वर्तमन विधयक के उदासीन रवैया को दर्शाता हैं।
कटघोरा विधनसभा क्षेत्र का नहीं हुआ विकास मतदाताओं में भारी आक्रोश-सुरेन्द्र

ByShaji Thomas
Oct 28, 2023
