कोरबा: जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दी है। इस अभियान के तहत पुलिस को न सिर्फ लंबे समय से फरार और असामाजिक तत्वों को पकड़ने में सफलता मिल रही, बल्कि संदिग्ध सामान भी मिल रहें हैं। यदि आंकड़ों की बात करें तो पुलिस ने बीते 18 दिनों के भीतर 22 लाख से अधिक नगदी ,51 किलो चांदी, 84ग्राम स्वर्णाभूषण के अलावा कई अन्य सामाग्री बरामद किए हैं। इन प्रकरणों में वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस संबंध में एएसपी श्री वर्मा ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी है। जांच के दुरान संदिग्ध सामान जप्त किए जा रहे है। असामाजिक तत्वों पर लगातार कारवाई की जा रही है।यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
नशे के सौदागरों पर गिर रही गाज
जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने बीते 11 दिनों के भीतर 269 लीटर महुआ शराब के अलावा नशीली कैप्सूल व सिरप का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है। मामले में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

कहां, क्या हुआ जप्त
दीपका पुलिस ने 32किलो चांदी, 50 ग्राम सोना, 7 लाख 20 हजार नगद, बांगो में 8 लाख, हरदीबाजार में 17किलो से अधिक चांदी, कटघोरा में 4.90 लाख नगदी, मानिकपुर में करीब दो किलो चांदी,34ग्राम सोना व 2लाख केश जप्त हुआ है, जबकि कई थानों के अभी खाते नही खुले हैं।