शाजी थॉमस
कोयलांचल/गेवरा दीपका/ आज सुबह दीपका रेलवे साइडिंग में कोयला लदान के लिए जा रही माल वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया यह घटना कैसे घटी और किन परिस्थितियों में घाटी इसका खुलासा नहीं हो सका है ,इतना जरूर है कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गई घटना के बाद रेलवे के कर्मचारी और सीसीएल कर्मचारियों के द्वारा पटरी और माल वाहन डिब्बे को दुरुस्त किया जा रहे हैं।