गेवरा दीपका /कोयलांचल/प्रगति नगर दीपका निवासी एक महिला का पर्स दीपका से लाटाखार जाते वक्क्त रास्ते मे कहीं गुम हो गया। महिला पर्स के अंदर सवा तोले सोने का एक हार, तीन चार हजार नगद पैसा और एक महंगा मोबाइल रखा हुआ था। परिजनों ने बताया कि दीपका से लाटाखार स्कूटी में बैग रखकर जाते समय यह घटना घटी। काफी खोजबीन के बाद पर्स नहीं मिला। पीड़ित पक्षकार ने पर्स गुम होने की शिकायत दीपका थाना में की है । उन्होंने कहा कि अगर किसी सज्जन को पर्स और उसमें रखा सामान मिल जाता है तो उसे उचित नाम देकर `सम्मान` करेंगे और उसका नाम गोपनीय भी रखा जाएगा।
संपर्क करें
योगेश मानिकपुरी 9926176119