शाजी थॉमस
कोयलांचल/ गेवरा दीपका/कसाई पाली ग्राम चाकाबूड़ा में दशहरा उत्सव के दौरान दो पक्षों में जमकर हुज्जत बाजी हुई मामला इतना बढ़ गया कि कसाई पाली निवासी जीतू पटल की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी ।उसके शरीर पर लाठी डंडे से किए हुए वार का निशान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारपीट किस हद तक हुई होगी। इसकी शिकायत दीपिका थाने में पीड़ीत ने किया हालांकि दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायत दर्ज की कराई बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौते के तहत मामला निपटा लिया गाया।