शाजी थॉमस
कोयलांचल/गेवरा/दीपका/ रतन नूरा किरदार के फेमस हास्य कलाकार सुनील पाल प्रगति नगर दीपिका स्थित दुर्गा पंडाल पहुंचे यहां उन्होंने दशहरा की संध्या शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की और लोगों को गुदगुदाया लाफ्टर चैलेंज के विजेता सुनील पाल दीपिका के श्रम वीर मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने हास्य कला के माध्यम से दर्शकों को लोटपोट कर दिया ।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि हर वह इंसान उनके लिए प्रेरणादायक है जिनसे वह मिलते हैं रतन नूरा नामक किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि मुंबई के सड़कों पर टैक्सी चलाने वाले रतन नूरा से उन्होंने प्रेरणा लिया और उनके किरदार को दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया जो की काफी फेमस हुआ उन्होंने कहा कि हर सामान्य और असमान्य व्यक्ति हमारे लिए प्रेरणादायक है किसी ना किसी माध्यम से हर एक व्यक्ति से सीख ही मिलती है ।
ज़ी टीवी के फेमस कार्यक्रम स्वर्ण स्वर विजेता स्वास्थिका ठाकुर ने भी श्रमवीर मैदान में अपना शानदार संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया उन्होंने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद से गॉड गिफ्टेड आवाज की वजह से 2005 से ही संगीत की दुनिया में कदम रखा और कई मुकाम हासिल किया और बॉलीवुड के मशहूर गायको ने उनकी सराहना की।
इस बीच दीपिका के जी एम और कलाकार अमित सक्सेना ने “एक प्यार का नगमा है ” गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया उनके अंदर के कलाकार जाग उठा और माइक लेकर शानदार संगीत की प्रस्तुति दी