कोयलांचल/सक्ती/
सी एम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा,, कांग्रेस किसानों की करेगी कर्जा माफी, कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से किया जाएगा कर्जा माफ, किसानों का पूरा कर्ज माफ कांग्रेस करेगी इस बार, शक्ति आमसभा में की बड़ी घोषणा
सक्ती आमसभा में भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है उन्होंने पुन कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी की बात कही है, शक्ति आम सभा में उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए यह बात कही है उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसानों के योगदान से आई थी,इसलिए उन्हें किसानों का पुनः कर्ज माफी करेगी ,शक्ति आमसभा में भूपेश बघेल ने यह बड़ी घोषणा की है, शक्ति जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने के बाद उन्होंने आयोजित आमसभा में हजारों लोगों के सामने शक्ति में क्या बड़ी घोषणा की है माना जा रहा है कि इससे भाजपा में अब बैकफुट आएगी, क्योंकि पिछली बार किसानों के कर्ज माफी के कारण कांग्रेस की सरकार आई थी।
