शाजी थॉमस
कोयलांचल/रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की घोषणा का दौर लगातार जारी है सभी अपनी अपनी जीत को लेकर कई दावे कर रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के द्वारा भी नया राजनितिक पार्टी का गठन किया गया है जिसकी घोषणा कुछ दिन पूर्व ही पार्टी के आयोजन में रायपुर में किया गया था ।इसी कड़ी में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा आज पूरे छत्तीसगढ़ में 31 विधानसभा में अपने प्रत्याशियों का घोषणा कर दिया गया है जोहार छत्तीसगढ़ पूरे छत्तीसगढ़ के 31 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से सुरेंद्र प्रसाद राठौर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का कयास पूर्व में लगाया जा रहा था जिसके तहत आज यह घोषणा हुई ।सुरेंद्र राठौर के द्वारा पूर्व में कई जन आंदोलन किया गया है हजारों की संख्या में भू विस्थापितों को विभीन्न संस्थानों में में नौकरी दिलाने और समय समय पर विस्थापितों के मुआवजे की मांग को लेकर कई लड़ाइयां लड़ी गई। छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार को संरक्षित रखने के लिए अहम भूमिका निभाया गया ,इस तरह पिछले 10 वर्षों से कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में आम जन मानस के बीच सक्रिय रहे सुरेंद्र प्रसाद राठौर को पार्टी ने भाग्य आजमाने का मौका दिया है देखना होगा की कटघोरा विधानसभा चुनाव में उनकी क्या भूमिका रहेगी।

