Breaking

कोरबा में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो देख आप भी सिहर जाएंगे। यह नजारा कोरबा के वार्ड चार देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास नदी जाने वाले सीढ़ी पर सोमवार रात करीब 10 बजे देखने को मिला। जहां जहरीले अहिराज सांप ने दुसरे सांप को अपना शिकार बनाया।

अहिराज के द्वारा ढोढ़ीया सांप का शिकार किया जा रहा था कि यहां से गुजर रहे युवक की नजर इन पर पड़ गई और उसने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया आस पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी उसे अहिराज सांप के चंगुल से बचा सके। यह दृश्य लगभग 25 मिनट तक चलता रहा अहिराज ने उस सांप को अपने जबड़े में जकड़ रखा था अंत मे जब वह अपना शिकार बना लिया तब उसके बाद वहां के लोगों ने उसे सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा। स्थानीय युवक के द्वारा सर्पों और लोगों के सुरक्षार्थ हिम्मत दिखाकर दोनों सर्प को बोरी में भरकर राताखार के पास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों की माने तो हसदेव नदी किनारे बस्ती है, यह सांप काफी खतरनाक है जिसके डसने से लोगों की मौत भी हो जाती है इस दृष्टिकोण से सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!