Breaking

कोरबा : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्डवासियों से मुलाकात कर कहा कि 15 वर्ष तक सत्ता में रही भाजपा ने किसानों, मजदूरों, छात्रों, कर्मचारियों, व्यापारियों, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सड़क, पानी, समाजिक, संगठनों, आदि के लिए किसी भी तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई, लेकिन वर्ष 2018 में सत्ता की बागडोर संभालते ही कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो घंटे के भीतर 18.82 लाख किसानों पर बकाया 9270 करोड़ रूपये का कृषि ऋण को माफ कर दिया और 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का निर्णय लिया।

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 में लोगों से राजस्व मंत्री अग्रवाल ने मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में क्रय किये गए धान पर किसानों को प्रति क्विंटल के दर से 750 रूपये बोनस के रूप में कुल 5979 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया गया। वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसानों को बोनस देने पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 से राज्य के धान उत्पादक किसानोें को राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर 21 हजार 913 करोड़ रूपये इनपुट सब्सिडी के रूप में दिए।

वार्ड 14 पंपहाउस में अग्रवाल बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने मार्च 2019 से बिजली बिल आधा कर दिया हैं। 400 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही हैं। 42.45 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तक 3690 करोड़ से भी अधिक की छूट दी जा चुकी हैं। वार्ड क्र 15 के ढ़ोढ़ीपारा में उन्होंने खाद्य-सुरक्षा का अधिकार, स्वास्थ का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सबको आवास का अधिकार, वन अधिकार, महिला सुरक्षा अधिकार, सूचना का अधिकार आदि अधिकार योजना की जानकारी दी।

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 375 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम तथा 351 हिंदी माध्यम के विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 10 अंग्रेजी माध्यम कालेज भी संचालित हैं। कोरबा में एक अंग्रेजी माध्यम कालेज तथा सात स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित हैं। अग्रवाल ने चर्चा करने के दौरान बताया कि प्रदेश के 64 लाख से भी अधिक राशन कार्डधारियों को निश्शुल्क व एक रूपये किलो के दर से चावल देने का काम हमारी सरकार कर रही है, वही नौ लाख से अधिक सामान्य कार्डधारियों को 10 रूपये की रियायती दर चावल प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!