कोरबा : विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का विशेष विधान है, इस परंपरा को पुलिस विभाग भी निर्वहन करते आ रहा है। आज विजयादशमी के अवसर पर कोरबा जिले के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना करते हुए जिले की अमन एवं सुख शांति की कामना मां दुर्गा से की। इस मौके पर विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष फायर भी किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने समस्त कोरबा जिलावासियों को विजयादशमी पर्व की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-27.jpg)