विनोद उपाध्याय
कोयलांचल/कोरबा/दीपका थाना अंतर्गत चाकाबूढ़ा के समीप निर्माणाधीन रेलवे लाइन में अज्ञात चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया । देर रात पिकअप में सवार 10 लोगों ने वहां रखें एंगल और लोहे को निशाना बनाया , वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी और चोरी में युक्त वाहन की घेराबंदी की,पकड़े जाने के डर से सभी लोग वहां से रफू चक्कर हो गए सोमवार देर रात्रि घटी इस घटना की सूचना जेटवर्क प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा कर्मी रामदुलार के द्वारा पुलिस को दी गई है साथ ही चोरी में उपयोग किया गया पीकअप वाहन को दीपिका पुलिस के हवाले कर दिया गया है सूचना पर दीपका पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है गौरतलब है कि दीपिका क्षेत्र में लोहे और कबाड़ की चोरी एक आम बात हो गई हैं
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Picsart_23-10-24_08-36-32-942-1024x576.jpg)