
नई दिल्ली/रायपुर/कोयलांचल /ईडी ने जारी बयान में बताया है कि 20/10/2023 और 21/10/2023 को मार्कफेड के पूर्व एमडी, छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और पदाधिकारियों, जिला विपणन अधिकारियों और कस्टम राइस मिलिंग स्पेशल में कुछ राइस मिलर्स के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई। 1.06 करोड़ रुपये पाए गए और जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुर्ग,रायपुर, कोरबा सहित कटघोरा में भी ईडी ने दस्तक देकर राईस मिलरों के यहां दबिश दी थी।