कोरबा : पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम चैतमा में कल दोपहर को पानी भरने को लेकर दो पक्ष की महिलाओं ने सिर फुटौव्वल की वारदात हो गई। जिसमें एक पक्ष की महिला द्वारा दूसरे पक्ष की नवविवाहिता को ज्यादा चोटिल किये जाने पर चौकी पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रजनी रोहिदास उम्र 25 पति विजय रोहिदास कल दोपहर 3 बजे के लगभग नल पर पानी भरने गई थी। वहां उसका पानी भरने के दौरान आगे-पीछे नंबर लगाए जाने को लेकर पड़ोसी महिला संगीता रोहिदास उम्र 35 पति अमरलाल रोहिदास के साथ पहले तू-तू-मैं-मैं हुई उसके बाद इन दोनों के मध्य इतना विवाद उग्र हो गया कि दोनों एक-दूसरे के सिर फोडऩे की स्थिति में आ गईं जिसके कारण रजनी रोहिदास को संगीता रोहिदास ने गंभीर रूप से इस दौरान चोटिल कर दिया। इस मामले में चैतमा चौकी पुलिस ने रजनी रोहिदास पति विजय रोहिदास की रिपोर्ट पर आरोपिया संगीता रोहिदास पति अमरलाल रोहिदास के विरूद्ध अपराध क्रमांक 417/23 धारा 294, 506बी, 323 भादवि के तहत मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-21.jpg)