Breaking

शाजी थॉमस

महोत्सव में 220 प्रतिभागी हुए सम्मिलित

गेवरा दीपका/कोयलांचल/हिंदुओ धर्म के प्रमुख त्योहारों में नवरात्रि पर्व की विशेष महत्व है । नवरात्रि में देवी मंदिरों एवं पूजा पंडाल में देवी माता के भक्ति में लोग पूरे समय लीन रहते है। वही नवरात्र त्योहारों में पूरे देश मे रास गरबा व डांडिया की धूम रहती है । गरबा प्रेमी इसके लिए साल भर इंतजार करते हैं और पूरे उत्साह के साथ रास गरबा कर पूरे नवरात्रि में धमाल मचाते हैं।

दुर्गा पूजा समिति प्रगति नगर दीपका का यह 25 वां नवरात्र महोत्सव है। जिसमे रास गरबा व डांडिया का आयोजन भव्य रूप से किया गया ।
प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के परिधान और थीम कोड निर्धारित किए गए हैं। डांडिया डांस के दौरान युवतियां व महिलाएं धूम मचा रही थी जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग दूर दूर से पहुंच रहे

प्रगति नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से पहली बार गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन श्रमवीर स्टेडियम प्रगतिनगर दीपका में किया गया ।
आयोजन समिति की ओर से निशुल्क कोरियोग्राफर की सुविधा प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई गई थी ।
इस बार गरबा महोत्सव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ कॉलोनी की महिलाएं और युवतियां ने 220 की अधिक संख्या में भाग लेकर धूम मचा दिया ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार कुमार राठौर एवं सांस्कृतिक प्रभारी सुशील तिवारी ज्ञान जायसवाल सचिन विश्वकर्मा ने सयुंक्त रूप से बताया कि इस बार गरबा महोत्सव के लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया था जिसमें 220 से अधिक गरबा प्रेमियों ने भाग लिया है जो गरबा महोत्सव के उत्साह को दुगना कर दिया ।

सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रगति नगर दीपिका में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आसपास के आंचल से 220 प्रतिभागी सम्मिलित हुए गरबा प्रस्तुति में महिलाओं एवं यूतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया इस दौरान छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में गरबा प्रस्तुति को काफी सराहना मिली ।


वही गुजराती हो मराठी गरबा में युवतियों ने धूम मचाया ।
दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजन पहली बार श्रमवीर स्टेडियम प्रगतिनगर में किया गया था जिसमें प्रथम विजेता प्रतिभागियों को 11000 द्वितीय 7100 और तृतीय प्रतिभागियों को 5100 का नगद पुरस्कार एवं अन्य सभी लोंगो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया ।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर सचिव सात्य प्रकाश मिश्रा संस्कृतिक प्रभारी सुशील तिवारी ज्ञान जायसवाल सचिन विश्वकर्मा के द्वारा गरबा महोत्सव की भव्य शुरुआत दीपका के श्रमवीर स्टेडियम किया गया जिसकी सभी ने सराहना किया ।
कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभगियो को रवि धूल्यानी ,रोहित राठौर और प्रकाश थवाइत की ओर से पुरस्कार दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!