कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र से महुए की कच्ची शराब को तस्करी के माध्यम से सरहदी थाना क्षेत्र पाली-कटघोरा में ले जाकर खपत करने वाले तस्कर युवक को दीपका पुलिस ने रेड के दौरान झाबर बस स्टैंड में रंगे हाथ धर दबोचा। जिसे देर शाम न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल कटघोरा भेज दिया गया। ग्राम झाबर निवासी किशन राम चौहान उम्र 35 पिता नंदलाल चौहान महुए की कच्ची शराब की तस्करी कर रहा था। कल शाम दो जेरीकेन में 30 लीटर शराब लेकर पाली क्षेत्र के लिए निकला। उसी समय मुखबिर से सूचना पर दीपका थाने के एएसआई अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक गौतम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-15.jpg)