Breaking

शाजी थॉमस

कोयलांचल/गेवरा दीपका/सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति प्रगतिनगर दीपका के तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा प्रगति नगर के दुर्गा पंडाल में वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक पंडित श्री दीपक कृष्ण जी महाराज की ओजस्वी वाणी से प्रगति नगर दीपका में 25वे वर्ष श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का प्रवचन 15 अक्टूबर से चल रहा है ।
जहां षष्टी दिवस पर देवी की शक्तिपीठों का वर्णन एवं नारको का वर्णन विस्तार से किया गया। महिषासुर राक्षस के वध के वर्णन को विस्तार से बताया सनातन धर्म की चर्चा के सवाल का जवाब देते हुए पंडित श्री दीपक कृष्ण जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सदियों से चला आ रहा है और अनादि कॉल तक चलते रहेगा । सनातन धर्म श्री राम का विग्रह माना गया है सनातन धर्म सभी की मंगल और सुख शांति कल्याण चाहता है इसलिए सनातन धर्म सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है जब जब इस युग में हानि या कष्ट आएगा तब तक भगवान श्री राम लोगों को सुख दुख हरने के लिए आएंगे और यह अनादि काल तक चलता रहेगा यही सनातन धर्म की सही पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!