कोयलांचल/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है कांग्रेस और भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं अन्य दलों ने भी अपने-अपने संगठनों से विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा लगातार कर रही है। निर्दली प्रत्याशी भी अपने भाग्य आजमाने में लगे हैं, आम मतदाताओं के बीच पहुंचकर सभी अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं तो वहीं विपक्ष की कमियों को जनता के बीच रख रहें हैं।इस कड़ी में कई आयोजनों का सिसिला जारी है,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकूट विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं रायगढ़ चुनाव प्रभारी रजनीश तिवारी शामिल हुए प्रदेश भर से आए कांग्रेस के नेताओं ने इस बार 75 पर के नारे के बुलंद किया और छत्तीसगढ़ में पुनः दूसरी पारी सरकार बनाने का संकल्प लिया।