कोरबा : कुसमुंडा पुलिस ने पिछली रात करवाई करते हुए दिनेश जायसवाल आनंद नगर निवासी को प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार किया है उसके पास से 804 नग टैबलेट्स प्राप्त हुई है जो प्रतिबन्धित श्रेणी की बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा चेक पॉइंट पर रुकवा कर जांच पड़ताल की गई। जिस पर दिनेश के कब्जे से यह टैबलेट मिली उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा के अंतर्गत अपराध पंजीबद किया गया है। इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।
