कोरबा /कोयलांचल /उच्चतम न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु जारी निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने जिले में विद्यार्थियों की पढ़ाई, वृद्धाओं, निःशक्तजनों, रोगियों आदि की बाधा एवं परित्रास तथा लोक परिशांति को बनाए रखने के लिए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले की सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु मल्टी टोन हॉर्न, प्रेशर हॉर्न के साथ ही डीजे के विरूद्ध जब्जी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस हेतु विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दल का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण की रोक हेतु समय-समय पर स्थलों के औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत दल कमांक 01 में श्री श्रीकांत वर्मा अनुविभागीय अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोरबा (सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र), श्री अमित कुमार केरकेट्टा तहसीलदार व कार्यपालिक दण्डाधिकारी कोरबा, श्री रूपक शर्मा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कोरबा, श्री राजेश कुमार चौहान राजस्व निरीक्षक कोरबा, श्री अविनाश जायसवाल राजस्व निरीक्षक नगर पालिक निगम कोरबा शामिल हैं।इसी प्रकार दल क्रमांक-02 अंतर्गत श्री सत्यपाल प्रताप राय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी करतला, सुश्री नुतन देवांगन प्रभारी राजस्व निरीक्षक, श्री प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी उरगा शामिल होंगे। दल क्रमांक-03 अंतर्गत श्री राहूल पाण्डेय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बरपाली, श्रीमती करुणा मैत्री राजस्व निरीक्षक बरपाली, श्री युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा शामिल हैं। दल कमांक-04 अंतर्गत श्री के. के. लहरे तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भैंसमा, श्रीमती केसर चौहान राजस्व निरीक्षक, श्री युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा शामिल हैं। दल क्रमांक 05 अंतर्गत श्रीमती रिचा सिंह अनुविभागीय अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटघोरा (सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र), श्री भुनेश्वर मंडावी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कटघोरा, श्री तेज यादव थाना प्रभारी कटघोरा, श्री प्रवीण राजपूत राजस्व निरीक्षक कटघोरा शामिल हैं। दल कमांक-06 अंतर्गत श्री विनय देवांगन तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दीपका, श्री अश्वनी राठौर थाना प्रभारी दीपका, श्री योगेश बैस राजस्व निरीक्षक दीपका शामिल हैं। दल कमांक 07 श्री राजेन्द्र भारत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दर्री, श्री चमन सिन्हा थाना प्रभारी दर्री, श्री अश्वनी राठौर राजस्व निरीक्षक दर्री शामिल हैं। दल कमांक-08 अंतर्गत सुश्री रूची शार्दुल अनुविभागीय अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली (सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र), श्री सूर्य प्रकाश केशकर तहसीलदार व कार्यपालिक दण्डाधिकारी पाली, श्री अभिनव सिंह थाना प्रभारी पाली, श्री नंद किशोर सिंह राजस्व निरीक्षक पाली, श्री रितेश शुक्ला सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पंचायत पाली तथा दल कमांक-09 में श्री विष्णु प्रसाद पैंकरा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरदीबाजार, श्री नितिन उपाध्याय थाना प्रभारी हरदीबाजार, श्री मनीष जायसवाल राजस्व निरीक्षक हरदीबाजार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!