Breaking

शाजी थॉमस

कोयलांचल/कोरबा/आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्था में कसावट ला रही है,इसी कड़ी में जिले में चारों ओर चार पहिया वाहनों एवं आवागमन कर रहे अन्य वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है जगह-जगह पुलिस बेरीकेट लगाकर आवागमन पर नजर रख रही है इसी दरमियान बांगो पुलिस चौकी सुरक्षा नाका में अवैध रूप से आठ लाख रूपए का परिवहन करते महेंद्र सिंह पिता हवेली राम दुर्गापुर बंगाल निवासी से जप्त किया है, उत्तराखंड के बारे में उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 102 के तहत उक्त राशि को जप्त कर लिया गया है साथी यह रकम कहां से आई है और कहां जा रही है इस पर जांच की जा रही है इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के पदभार संभालने के बाद कोरबा पुलिस के द्वारा सर्च चेकिंग अभियान तेज कर दी गई हैं,अवैध गतिविधियों समेत कैस फ्लो को रोकने का अभियान जारी है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार ,प्र आर शिव शंकर परिहार , आर अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!