गेवरा दीपका /कोयलांचल/क्षत्रिय राठौर समाज को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मे दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस के द्वारा समाज को उपेक्षित किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य में जांजगीर, शक्ति ,रायगढ़, कोरबा , बिलासपुर और अन्य जिलों में राठौर समाज का राजनीति प्रभाव है
राठौर समाज हर समाज के साथ खड़ा रहता है 2023 विधानसभा चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टी राठौर समाज को प्रत्याशी नहीं बनाएं राठौर समाज के कोरबा युवा जिला अध्यक्ष अजय राठौर ने कहा है कि हमारे समाज दोनों दल को हर चुनाव में सहयोग करता है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राठौर समाज की उपेक्षा करना आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के विरोध का सामना करना ना पड़ सकता है।