शाजी थॉमस
कोयलांचल/गेवरा दीपका/शनिवार की दोपहर गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा चैक पर जिस तरह से तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार एसईसीएल कर्मी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया उस पर एसईसीएल प्रबन्धन लीपापोती करने में जुट गया है। भारी वाहन का पहिया मृतक जयपाल सिंह के सिर से होकर गुजर गया था जिससे मौके पर ही उसका अंत हो गया। इस मामले में सफाई देते हुए प्रबंधन ने पत्र जारी कर कहा,कि हादसे में जयपाल सिंह को गंभीर चोट लगी थी और उसे एनसीएच अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-15-16-41-16-52_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x580.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-15-16-39-00-18_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x654.jpg)
मौके पर हुई मौत को अस्पताल में मौत करार देने के पीछे प्रबंधन की मंशा क्या हो सकती है यह बात हमें भी नहीं पता लेकिन खदान के भीतर और आस पास हो रहे हादसों के दौरान जिस गति से लोगों की मौत हो रही है उससे तो लगता है,कि प्रबंधन को मुनाफा से प्यारा और कुछ भी नहीं हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-15-16-41-40-23_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x664.jpg)
मौके पर पहुंची थीं पुलिस
हम आपको बता दे की दुर्घटना की सूचना मिलते ही दीपिका पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी मौका मुआना के बाद शव को उठाया गया था।इसके बावजूद भी प्रबंधन का इस तरह का रवैया समझ से परे हैं।