Breaking

कोयलांचल/गेवरा दीपका/आज से कोरबा जिले समेत पूरे देश में नवरात्रि का महोत्सव मनाया गया रहा है। जगह जगह कलश यात्रा के साथ माता देवी की मूर्ति की स्थापना कीजा रही है इसी कड़ी में सार्वजानिक दुर्गा उत्सव पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति ऊर्जा नगर गेवरा में महाप्रबंधक एसके मोहंती के मुख्य उपस्थिति में नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस ज्योति कलश द्वीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना किया गया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप महाप्रबंधक गौरीशंकर प्रसाद, रेशम लाल यादव समिति के अध्यक्ष लल्लू सिंह ठाकुर , विशाल शुक्ला, राजेंद्र राजपूत, विनोद पटेल, मोहन पटेल, विकास सोनी,सालिक राम यादव, छत राम लहरे,लखन लाल टंडन, भागवत पांडे, दीपक साहु उपस्थित थे ।

वही SECL दीपका एरिया के प्रगति नगर कॉलोनी में महाप्रबंधक अमित सक्सेना के मुख्य अतिथि में ज्योति कलश द्वीप प्रज्वलित कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे कॉलोनी में भ्रमण करते हुए अष्टभुजी मंदिर से होते हुए दुर्गा पंडाल पहुंची । शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां कलश यात्रा के साथ शामिल हुई। शोभायात्रा के सामने छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त करमा नाचा दल की टीम मादर बजे के साथ आकर्षक निर्त्य से शोभा बढ़ा रहा था। प्रगति नगर में नवरात्रि के प्रथम दिवस से भागवत कथा पंडित श्री कृष्ण दीपक महाराज के द्वारा रसपान कराया जाएग्गा ।इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर, सचिव सत्य प्रकाश मिश्रा, कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी, श्रमिक नेता विनोद यादव ,गुरु प्रसाद गभेल, नरेश ढीमर, देवेन्द्र सोनी,गोविंद राठौर, ज्ञान जायसवाल , एस विश्वकर्मा,राजेंद्र जायसवाल ,राजेश गुरुद्वान ,बी एल चंद्रा, गिरधारी लाल चंद्रा, संतीश राठोर प्यारे लाल संत कश्यप,समेत अनेक लोग शामिल थे । वही बजरंग चौक दीपका ,आजाद चौक , दीपका बस स्टैंड में देवी माँ भव्य मूर्ति स्थापित की गई । जहां ज्योति मनोकामना द्वीप कलश प्रज्वलित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!