शाजी थॉमस
कोयलांचल/दीपका गेवरा/खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी आर सी रुंगटा को कोयला कटिंग ,ट्रांसपोर्टेशन , लोडिंग का ठेका कार्य मिला है कम्पनी और वर्करों के वेजेस को लेकर लगातार खिचातानी चल रही थी । लगातार कर्मचारियों ने वेतन भुगतान और कार्य समय को लेकर शिकायते कर रहे थे। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने मजूदुर हित को ध्यान में रखकर पूर्व में ठेका कंपनी को अवगत कराया जिस कम्पनी द्वारा 1 महीना का समय मांगा गया था
मजदुर हित में रूंगटा ने उठाया कदम ।
एक माह पश्चात सितम्बर माह से वेजेस ( हाई स्किल्ड को 1161 एवं स्किल्ड को 1122 रु ) लागू कर दिया गया है अब रुंगटा के ड्राइवरों को माह में 26 ड्यूटी 4 रेस्ट अनिवार्य कर दिया गया हैसाथ ही निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा दिया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है ।
क्षेत्रिय भु विस्थापित एवं लोकल छत्तीसगढ़ियों को मिलेगी प्राथमिकता।
सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मुहैय्या करा दिया गया है साथ ही 90℅ क्षेत्रिय भुविस्थापित एवं लोकल छत्तीसगढ़ियों को नियोजित किया गया है।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना लगातार छेत्र में छत्तीसगढ़िया मजदूरों के हक अधिकार के लिए आवाज उठाते आ रही है ।केवल एक मांग शिफ्ट बस की सुविधा को छोड़ कर सभी मांगो को रुंगटा प्रबंधन द्वारा स्वीकार कर लागू कर दिया गया है।
इनके पहल पर मजदूरों को मिला लाभ।
क्रान्ति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर के अगुवाई में क्रान्ति सेना संगठन के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी, जिला संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे, जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी, दीपका खंड संयोजक सुरेश पटेल, अध्यक्ष बसंत चंद्राकर, उपाध्यक्ष लाला साहू द्वारा रुंगटा प्रबंधन के साथ कर्मचारियों के हित मे हाई कमेटी वेजेस लागू करने पिछले माह से आवेदन के साथ लगातार दबाव बनाया गया था।