शाजी थॉमस
आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने को लेकर पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च।
कोयलांचल/दीपका गेवरा/आदर्श चुनाव आचार संहिता के लगते ही कोरबा की पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और हर तरह के नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में दीपका पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को यह बताया कि आचार संहिता के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है अगर नियमों की अनदेखी कर दी गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG20231011191351-1024x576.jpg)
पुलिस अधिकारियों ने की कर्मचारियों के कार्यों की सराहना।
विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रतिबंध लगने के साथ ही कोरबा की पुलिस सड़क पर उतर आई है और नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है।
अवैध कार्यों पर रहेंगी नज़र
सभी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर कोरबा की पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को बताया कि अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपका पुलिस ने दीपका चौक से पुलिस का फ्लैग मार्च निकला और पूरे इलाके का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के समाप्त होते ही पुलिस अधिकारियों ने अपने मात हत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है और इसी तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाता रहे। पुलिस के अचानक सड़क पर उतरते ही एक समय आम जनता भी आश्चर्य से भर गई,कि यह क्या हो रहा है। हालांकि चुनाव के मद्देनजर आपराधिक किस्म के लोगों के मन में भय पैदा करने के मद्देनजर पुलिस का कदम बेहद जरुरी माना जा रहा है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-11-19-22-24-94_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x567.jpg)