शाजी थॉमस
कोयालांचल/चुनाव आयोग पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है। चीफ इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार के मुताबिक, सभी 5 राज्यों में समीक्षा बैठक की गई है। चुनाव आयोग ने पिछले 6 महीने से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।चुनाव अयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना मिजोरम मे होने वाले चुनाव के लेकर प्रेस वार्ता किए।
7और 17 नवंबर को छत्तीसगढ में चुनाव
मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर
23 नवम्बर राजस्थान
30 नवंबर को तेलंगाना
13 से 20 अक्टूबर नामांकन 21 को स्कूटनी
3 दिसंबर को आएगी चुनाव के नतीजे
अपराधिक प्रवृति वाले प्रत्याशी को तीन बार घोषणा टीवी और अखबार के माध्यम से बताना होगा। वहीं राजनितिक दल को भी बताना होगा।
17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मतदाता सूची में संशोधन और नाम जोड़ सकते हैं।
पांच राज्यों में 16 करोड़ मतदाता,महीला वोटरों की संख्या पूर्व के अपेक्षा अधिक है। 7.8करोड महीला 8 करोड़ पुरुष मतदाता 60 लाख से ज्यादा नए मतदाता।