शाजी थॉमस
पितृपक्ष में खाना बना रही महिलाएं आग की चपेट में आने से बाल बाल बची बड़ा हादसा टलारसोई कमरे में रखे गैस सिलेंडर के पाइप लाइन में लगी थी आग
प्रगति प्रगति नगर कॉलोनी के एम 858 श्रीमती सविता साहू परिवार के साथ निवासरत हैं यहां श्राद्ध पितृपक्ष के लिए पितृ मिलवनी का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें परिवार के अन्य लोग भी एकत्रित हुए थे जिसके लिए खाना बनाया जा रहा था ।रसोई कमरे में रखे गैस सिलेंडर के पाइप लाइन में अचानक आग लग गयी , आग पूरे कमरे को जल्द ही अपने चपेट में ले लिया जहां खाना बना रही एकत्रित महिलाएं जान बचाकर बाहर भाग गयी ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-07-17-36-31-55_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x569.jpg)
एसईसीएल सुरक्षा विभाग की सूचना पर पहुंचे 112 की टीम।
घटना की सूचना SECL की विभागीय सुरक्षा विभाग समेत 112 पुलिस को भी दी गई तात्कालिक सहायता के से आग पर नियंत्रण पा लिया गया वरना एक बड़ी घटाना घट सकती थीं।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई मगर घर में रखे सारा सामान चलकर खाक हो गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-07-17-36-21-83_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x560.jpg)