शाजी थॉमस
कोयलांचल/गेवरा दीपका/ SECL दीपका एरिया के प्रगति नगर आवासीय क्षेत्र में प्रबंधन के द्वारा देव सरोवर का निर्माण किया गया है पिछले कई वर्षों से यहां पर पूजा से संबंधित कई आयोजन किए जा रहे हैं चाहे वह छठ का पर्व हो या पितरों को तर्पण करने की बात हो यही एक मात्र तालाब है जिसे यहां के निवासी उपयोग में लाते हैं मगर इन दोनों यह तालाब देखरेख के अभाव में कचरो से पटा पड़ा है चारो तरफ गंदगी पसरी होने से यंहा पानी से दुर्गंध भी आ रही है ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-06-17-48-49-76_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1-1024x590.jpg)
हम आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब पूरे देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया है । जिसमे एसईसीएल दीपका क्षेत्र भी बड़ चढकर हिस्सा लिया 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में कचरो से पटा तालाब यहां के अधिकारियों को नजर नहीं आई और यही नहीं यहां के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया यही कारण है कि अब यहां पितरों को तर्पण करने पहुंच रहे परिजनों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-06-17-48-37-89_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x572.jpg)
वेलफेयर मेंबर रमेश मिश्रा ने भी बताई परेशानी
दीपका एरिया के वेलफेयर मेंबर रमेश मिश्रा ने कहा कि SECL दीपका प्रबंधन को तालाब सफाई करने के लिए ध्यान आकर्षण कराया गया था किंतु आज तक तालाब की सफाई पर सिविल विभाग ध्यान नहीं दिया पानी से बदबू भी आ रहा है ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-06-17-48-25-77_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x571.jpg)
प्रगति नगर कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश जायसवाल ने तालाब की सफाई पर नहीं होने से नाराजगी व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि पितरो के तर्पण करने जब सुबह तालाब आते हैं तो तालाब के आसपास फैली गंदगी का सामना करना पड़ता है जँहा बदबूदार दुर्गंध भी आ रही है सिविल विभाग को इस और ध्यान देना चाहिए।