Breaking

रिपोर्टर- @सुशील तिवारी

कोयलांचल/दीपका/24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा पर्व पर प्रगति नगर श्रमवीर मैदान में विदर्भ नागपुर का ख्याति प्राप्त म्यूजिकल ग्रुप एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए मुख्य आकर्षण लॉफ्टर किंग कॉमेडीयन सुनील पॉल होंगे । दुर्गा पूजा समिती प्रगति नगर दीपका के अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि कोयलांचल नगरी दीपका में दशहरा पर्व को यादगार बनाने हास्य कलाकार सुनील पाल पहली बार प्रगति नगर आ रहे है जो सबको हंसाकर लोटपोट कर देंगे । पिछली मर्तबा राजा रेंचो की प्रस्तुति की सभी से सराहना मिली थी ।वही टी वी कलाकार सुपर मॉम्स की फेमस डांसर कृति, इंडियन आइडल फेम् प्रयास निगम, नागपुर की प्रसिद्ध गायिका स्वस्तिका ठाकुर, डुप्लीकेट शाहरुख खान प्रस्तुति लोंगो को देखने मे मिलेगी ।

उन्होंने बताया कि एवरग्रीन आर्केस्ट्रा के संचालक पी कुमार पिछले 27 वर्षों से मध्य भारत में अपना परचम लहरा रहे हैं जो अत्याधुनिक तकनीको से साथ टीवी आर्टिस्ट ,कोरियोग्राफी ,डांस ग्रुप, वीडियो विजुअल, एलइडी वॉल ,एफोफोनिक साउंड एंड लाइट सिस्टम नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुति का नज़ारा देखते ही बनेगा ।पंडित श्री दीपक कृष्ण जी महाराज भागवत कथा का रसपान कराएंगे दुर्गा पूजा समिति के सचिव सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि देश के पवित्र स्थल वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री दीपक कृष्णा जी महाराज कथावाचक होंगे ।जिनकी ओजस्वी वाणी से संगीतमयी कथा का रसपान नगर वासी कर सकेंगे जिसकी तैयारी समिति द्धारा की जा रही है। इस दौरान देवी झाकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी ।0 गरबा डंडिया के लिए स्पेशल कोरियोग्राफर आएंगेदुर्गा पूजा उत्सव में गरबा और डांडिया की पूरे देश में धूम रहती है जिसके लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं ।

प्रगतिनगर कॉलोनी की महिलाएं और युवतियों के लिए दुर्गा पूजा समिति की ओर से डांडिया गरबा नृत्य के लिए इस बार स्पेशल कोरियोग्राफर की व्यवस्था किया जा रहा है । जिनके कुशल मार्गदर्शन में डांडिया गरबा उत्सव की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी । गरबा और डांडिया के लिए महिलाओ और युवतियां में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!