शाजी थॉमस
भड़क उठा लोगों का आक्रोश
कोयलांचल/दीपका/कोरबा:- दीपका के रेलवे क्रॉसिंग पर दो टेलर आपस में फस गए जिससे ट्रेलर ड्राइवर की जान बच गई वहीं दूसरी घटना दो दिन पहले एक मोटरसाइकिल चालक गौरव पथ मार्ग पर कोयले के कीचड़ से सने में स्लिप कर कर गिर गया और कीचड में लोटपोट हो गया वही सामने की ओर से टेलर आ रही थी ड्राइवर ने देखते ही ब्रेक लगाया मोटरसाइकिल चालक की टेलर की चपेट में आने से बाल बाल बचे ।
वहीं आज एक दुसरी घटना मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति कॉलोनी से निकलने वाली रास्ता से गौरव पथ मार्ग को क्रॉस कर रहा था इस बीच टेलर चालक की लापरवाही से उसके सामने टेलर आ गया चपेट में आते ही बाइक में ठोकर लगी और मोटरसाइकिल चालक दूसरी ओर गिर गया लेकिन मोटरसाइकिल में ठोकर लगने से मडगार्ड टूट गया मोटरसाइकिल चालक दूसरी ओर गिरने से टेलर की चपेट में आने से बाल बाल बच गया ।
कुछ ही देर बाद लोगों के द्वारा दीपका पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर दीपका पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए टेलर और ट्रेलर चालक को थाना ले गई ।