दीपका/कोयलांचल/मामला दीपका थाना अंतर्गत ग्राम झाबर का है बता दे आपको एक मनचला युवक बार-बार मोहल्ले में आकर गंदी हरकत करते हुए तांक झांक कर हर किसी को परेशान करता था। खासकर महिलाओं को देखते ही वहां गंदी हरकतें करना शुरू कर देता था। जिससे कि मोहल्ले वासी काफी परेशान हो गए थे।
पकड़े गए युवक की नियति को मोहल्ले वासी भांप लिए और फिर आज मौका पाकर महिलाओं ने उस मनचले युवक को पकड़ कर पहले पीटा फिर 112 को कॉल कर थाने पहुँचा दिया ।
पकड़े गए युवक की मानसिक स्थिती क्या है और वह इस तरह की हरकतें क्यू करता था इस बात की जांच की जा रही है।