Breaking

शाजी थॉमस

कोरबा/कोयलांचल/कोरबा पुलिस के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। जवान की रक्त रंजित लाश कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा स्थित ईवीएम वेयरहाउस में मिली। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई।

निर्वाचन शाखा स्थित ईवीएम वेयरहाउस में था तैनाती

जांजगीर जिले के महोदा निवासी मृतक ललित सोनवानी जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ था । उसकी हाल ही में पाली थाना से रक्षित केंद्र में तैनाती हुई थी। उसे सुरक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित ईवीएम वेयरहाउस में तैनात किया गया था।

आत्म हत्या या और कुछ,जांच में जुटी पुलिस

प्रतिदिन की तरह रात करीब 8:00 बजे सशस्त्र बल का जवान ड्यूटी पर पहुंचा। उसने जैसे ही वेयरहाउस में प्रवेश किया, होश उड़ गए। कमरे के भीतर आरक्षक की रक्त रंजित लाश पड़ी हुई थी। पास ही इंसास राइफल भी रखा था ।मृतक के दोनों कान में हेडफोन लगे हुए थे। जिसकी सूचना सशस्त्र बल के जवान ने तत्काल सिविल लाइन थाना के अलावा आला अफसर को दी ।

सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस की संयुक्त टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। आरक्षक ने आत्महत्या की या फिर वजह कुछ और है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में सीने के दाहिने तरफ एक राउंड फायरिंग की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!