![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231002-WA0078-1024x460.jpg)
शाजी थॉमस
कोयलांचल/दीपका//कोरबा:-नगर पालिका दीपका स्थित गौरव पथ से कोयला परिवहन बंद कराने की मांग पर आज दीपका थाना चौक में गौराव पथ संघर्ष समिति द्वारा चक्काजाम किया गया ।दीपका गौरव पथ संघर्ष समिति के आव्हान पर आज दीपका थाना चौक में बड़ी संख्या में सुबह 10 बजे से ही लोग इकट्ठा होकर कोयला परिवहन कर रहे गाड़ियों को रोक कर सड़क पर बैठ गये ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231002-WA0032-1024x461.jpg)
कोयला डिस्पैच हुआ प्रभावित
आंदोलनकारियों ने दीपका साइलो और रोड सेल की गाड़ियों को बंद करा दिया जिससे कोयला डिस्पेच का काम भी प्रभावित हुआ,दिनभर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। हालांकि ऑफिशियल दीपिका प्रबंधन द्वारा डिस्पैच में हुए नुकसान के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-02-18-25-16-12_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x669.jpg)
निराकरण आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ कार्यवाही।
गौरतलब है कि 13 अगस्त 23 से संघर्ष समिति के उमा गोपाल और बंशीदास के द्वारा आमरण अनशन , धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया जा रहा था । एसडीएम कटघोरा ने टीम गठित कर वैकल्पिक मार्ग के लिए स्थल निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था इस दिशा में कोई कार्यवाही नही की गई ।गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से पूर्णतः मुक्त रखने के लिए ठोस निर्णय नही होने पर गौरव पथ सँघर्ष समिति ने दो अक्टूबर को कोयला परिवहन बंद करने का चेतावनी दिया था।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231002-WA0012-1024x576.jpg)
गौरव पथ संघर्ष समिति के पंडाल की गई जप्त ।
हालांकि प्रशासन ने 1 अक्टूबर को ही अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए आंदोलनकारी के पंडाल को जप्त कर लिया था। बावजूद इसके आज आंदोलन में बड़ी संख्या में क्षत्रीय महिला व ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया ।
10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चले चक्का जाम के बाद दीपका थाना प्रभारी और तहसीलदार के माध्यम से समझाएं दी गई आश्वासन के बाद आंदोलनकारी ने चक्का जाम समाप्त किया तब कहीं जाकर भारी वाहन चालक और एसईसीएल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG20231002172823-1024x768.jpg)